दुमका, अक्टूबर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने लाइसेंसी एवं गैर-लाइसेंसी पटाखा दुकानों के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक पटाखा दुकान पर अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों की दुकानें यज्ञ मैदान, गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम जैसे चयनित स्थलों पर ही लगाई जाएं। उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए तथा किसी भी घाट पर गंदगी न रहे। बताया गया कि सभी छठ घाटों पर सफाई कार्य जारी है। बासुकीनाथ के घाटो...