सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी योजना (मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए जनपद को कुल 38 हजार मृदा नमूनों के संकलन का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 19 विकास खंडों की चयनित 380 ग्राम पंचायतों से प्रति पंचायत 100 नमूनों का संग्रह किया जाना है। इस लक्ष्य में 70 प्रतिशत नमूने खरीफ सीजन (266 ग्राम पंचायतों) से एवं 30 प्रतिशत नमूने रबी सीजन से एकत्र किए जाने हैं। इस कार्य के लिए शासन स्तर से चार चरणों में मृदा नमूना संकलन अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतिम चरण पांच मई में जनपद की बनिका जलालपुर, सेमरहन, बनिहार, कैमहरा कलाँ, गढ़िया सेमरी, नियामतपुर, नेवादिया, लोहारखेड़ा, लोधौरा, भीखपुर, कोदिकापुर, रघुनाथ तदुवा, निमौची, गोकुलपुर, फरीदपुर कुटी, भिठौर...