बक्सर, सितम्बर 20 -- सप्तशक्ति संगम कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षिक व सांस्कृतिक परिवेश को उजागर करते हैं फोटो संख्या-24, कैप्सन- शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय का स्वागत करतीं कार्यक्रम प्रमुख चांदनी कुमारी। बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अश्विन कृष्णपक्ष चतुर्दशी के अवसर पर सप्त शक्ति संगम नामक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका उद्देश्य महिलाओं में निहित सात्विक गुणों का प्रकटीकरण करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके बाद अधिकारियों के परिचय के उपरांत अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में ...