प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। छत्रपति शिवाजी का जन्म उस काल में हुआ था जिस समय यहां के कुछ सरदार विदेशी सत्ता की चाकरी करते थे। अपने अहंकार का पोषण करने के लिए आपस में लड़ते थे। यह बातें नगर स्थित एक मैरिज हाल में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव पर बतौर मुख्य वक्ता काशी प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र प्रथम की भावना होनी चाहिए। शुभारंभ छत्रपति शिवाजी के चित्र पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर किया। अध्यक्षता चिकित्सक डॉ. आरके मिश्र ने की। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह हरीश, जिला संघचालक चिंतामणि, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, नगर संघचालक जगदम्बा, जिला प्रचार प्रमुख अंकुर, विभाग प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर, विभाग व्यवस्था प्रमुख गिर...