बांका, दिसम्बर 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड परिसर, बाँका के प्रागण में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया किया। डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में समस्त जिला से दिव्यांगजन द्वारा भागीदारी की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं के बीच पारितोपिक वितरण किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि हमारा प्रयास है कि जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन को समाज में समान अवसर मिले और वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना उनका अधिकार है और हम उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करते र...