मुंगेर, मई 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल की नए सीनियर डीसीएम अंजन के निर्देश पर मालदा मंडल की टीम बीते दो सप्ताह से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जमालपुर मुख्यालय की टीम ने भी दिन और रात दर्जन भर ट्रेनों एवं किऊल से लेकर भागलपुर सेक्सन तक जबदस्त अभियान चलाया है। इससे स्टेशनों व ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। जमालपुर की टीम ने नित्यदिन करीब 100 से अधिक बेटिकट यात्रियों से लाख रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला है। इस तरह 14 दिनों में 1757 बेटिकट यात्रियों से वसूला करीब 11 लाख 80 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूला है। इससे जहां रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है, वहीं विंडों टिकट सेलिंग में भी दोगुनी इजाफा दर्ज की गयी है। बुधवार को जमालपुर सीटीआई अमर कुमार के नेतृत्व में जमालपुर मुख्यालय टीटीई टीम ने जम...