संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- संतकबीरनगर। महिला सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में शासन ने विशेष पहल की है। इसके लिए थाना स्तर पर पहले से ही क्रियाशील महिला हेल्प डेस्क का दायरा बढ़ा कर उसकी जगह अब महिला सुरक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा। केंद्र पर प्रभारी समेत करीब 20 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उपलब्धता के अनुसार केंद्र को एक चार पहिया गाड़ी भी दी जाएगी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक थाने में महिलाओं के लिए समर्पित महिला सुरक्षा केंद्र का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ के जरिए वर्चुअल मोड में किया जाना प्रस्तावित है। एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पद्मजा चौहान ने 05 सितंबर को प्रदेश के सभी पुलिस कप्तान को पत्र भेजा है। जिसके क्रम में पुलिस विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील...