बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी अभिनंदन ने मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) अभियान के तहत गाइडलाइन जारी की है। सोमवार को डीआईजी ने बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। साथ ही पहले दिन अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। दूसरी तरफ एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन के सभागार में एएसपी, सभी सर्किल के सीओ व अन्य अफसरों संग बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि प्रत्येक थाने पर महिला सुरक्षा केन्द्र स्थापित का यहां आने वाली प्रत्येक महिला की शिकायत को गंभीरता व संवेदनशीलता से सुना जाए। आला अफसरों ने निर्देश दिया कि प्रत्येक थाना की महिला पुलिस कर्मी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोज...