सहरसा, जून 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। संघर्ष समन्वय समिति जिला इकाई द्वारा 16 सूत्री मांगों के समर्थन में अंशकालिक व सांकेतिक हड़ताल के तहत शनिवार को स्टेडियम के समीप धरना प्रदर्शन शुरू किया। संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल, खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने बताया कि वेतन वृद्धि, सेवा स्थायीकरण एवं विभागीय अनुशंसा के बाद कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने, ग्रामीण आवास कर्मियों के स्थायीकरण को आसान करने के लिए संबंधित कानून में संशोधन करने, संविदा कर्मियों की सेवा का नियमितीकरण करने, ग्रामीण विकास विभाग के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत आवास कर्मियों को प्रत्येक तीन वर्ष पर मानदेय पुनरीक्षण का प्रावधान करने की मांग शामिल है। इसके अलावा ग्रामीण आवास...