फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद की प्रत्येक तहसील में सोलर पंप मैकेनिक तैयार किए जाएंगे जिससे कि सोलर पंप की स्थापना में आने वाली तकनीकी दिक्कतों का समाधान समय पर सुनिश्चित किया जा सके और किसानों का भरोसा सोलर पंप पर बढ़े। इसके लिए कृषि विभाग ने पहल की है। इसके लिए आवेदन भी मांगे गये हैं। कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर अपने जनपद में ही सोलर मैकेनिक तैयार करने को प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत वर्ष 2025-26 में तकनीकी प्रशिक्षण योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना और अनुरक्षण की नवीनतम तकनीक का व्यवहारिक ज्ञान देकर सोलर पंप मैकेनिक तैयार किए जाएंगे। अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि सोलर पंप के मैकेनिकों के न होने से दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ही कई पंप इसके चलते बंद तक हो गए है। इसका कारण...