जहानाबाद, नवम्बर 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा गांधी मैदान में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र हेतु बनाए जा रहे डिस्पैच काउंटरों, सामग्री कोषांग काउंटरों तथा वाहन कोषांग से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने विशेष रूप से वाहन पार्किंग क्षेत्र, प्रवेश एवं निकास द्वार तथा मतदान सामग्री के लोडिंग एवं डिस्पैच की प्रक्रिया से जुडी व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कोषांगों के बीच समन्वय सुनिश्चित करते हुए कार्य को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि डिस्पैच के दिन भीड़-भाड़ से बचाव, यातायात...