रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य की गरीब और बीमार जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के प्रत्येक जिले में विशेष रूप से 100-100 गरीब एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जोड़े जाएंगे, ताकि वे आयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अब तक कई गरीबों की जान इलाज के अभाव में चली गई। केंद्र की वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार राशन कार्ड में नाम काटे बिना नया नाम नहीं जोड़ा जा सकता है। ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे थे। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में उन्होंने संकल...