बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मंडलायुक्त ने बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम शासन की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ एक ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सड़क हादसों के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में ब्लैक स्पॉट की पहचान उसे ठीक कराएं। यदि किसी स्थान पर यातायात संकेतकों, स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, रोड डिवाइडर आदि की जरूरत हो तो फौरन लगवाएं। ...