सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने गुरुवार को डुमरा प्रखंड के सरस्वती सांग्वेद संस्कृत उच्च विद्यालय, पकड़ी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक व आधारभूत संरचना का अवलोकन किया। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि हर जिले के पांच-पांच संस्कृत विद्यालय को मॉडल बनाया जायेगा। इन विद्यालयों को उन सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों के लिए नया सिलेबस तैयार किया गया है। विभाग का वेबसाइट व पोर्टल भी तैयार हो रहा है, जिसे सीएम नीतीश कुमार लॉन्च करेंगे। फॉर्म भरने व सर्टिफिकेट डाउनलोड करने समेत अन्य कार्य पोर्टल व बेवसाइट से ही होगा। उन्होंने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि सीतामढ़ी...