पटना, अगस्त 26 -- राज्य में अच्छा काम करने वाले पैक्सों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक जिले के तीन पैक्सों एवं राज्य स्तर पर तीन पैक्सों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने डीएनएस सहकारी प्रबंध संस्थान में मंगलवार को किसान सहकारी चौपाल के शुभारंभ के अवसर पर ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता की मजबूती ही किसानों की प्रगति का आधार है। इस अवसर पर उन्होंने एलईडी युक्त प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई। मंगलवार को दक्षिण बिहार के जिलों में सहकारी चौपाल की शुरुआत हुई। 5 सितंबर को उत्तर बिहार के सभी जिलों में आयोजन होगा। चौपाल का आयोजन जिले के चयनित पैक्स और व्यापार मंडलों में किया जाएगा। इसमें पैक्स प्रतिनिधि, किसान, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके जरिए विभाग ...