रामपुर, जुलाई 16 -- जिले के प्रत्येक छात्र को अब एक यूनिक पर्सनल एजुकेशन नंबर दिया जाएगा,जो उसकी पूरी स्कूली शिक्षा के दौरान मान्य रहेगा। इस पहल के तहत छात्रों का संपूर्ण शैक्षिक विवरण यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किया जाना करना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की और से सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे नामांकन के समय छात्रों का आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। यह प्रक्रिया कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए लागू होगी। पीईएन के माध्यम से छात्र की शैक्षिक प्रगति, स्थानांतरण, योजना लाभ आदि की जानकारी किसी भी समय और कहीं से भी प्राप्त की जा सकेगी। अगर कोई छात्र पढ़ाई छोड़कर कुछ समय बाद दोबारा दाखिला लेता है, तो उसे पहले से जारी पीईएन के आधार पर फिर से रजिस्टर किया जा सकेगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य छात्रों को सरकारी यो...