जामताड़ा, फरवरी 21 -- प्रत्येक घर के पेयजल स्रोत का सर्वेक्षण कर जमा करें प्रतिवेदन कुंडहित, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के तहत गुरुवार को कुंडहित अंचल सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दस्तक दे रही गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने पर चर्चा हुई। जिसके तहत मुखिया एवं जल सहिया को एक सप्ताह के अंदर सभी गांव में पेयजल स्रोत यथा चापाकल एवं पानी टंकी का सर्वे कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत "हर घर नल जल" का वर्तमान भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभागीय ऑडिटर के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 से 23 एवं 2023 से 24 का ऑडिट कार्य कराया गया। ऑडिटर ने बाकी सभी जल सहिया को आगामी सोमवार तक ...