मधेपुरा, अप्रैल 29 -- चौसा, निज संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पोद्दार ने की। बैठक में कांग्रेस के कोसी प्रमंडील प्रेक्षक संजय महाराज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता प्रत्येक घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का अभियान शुरू करेंगे। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक बूथों का लिस्ट और कार्यकर्ताओं के तैनाती की सूची उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया। जिला डेलिगेट सदस्य गौतम उत्सव ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कार्य करने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मौके पर घैलाड प्रखंड अध्यक्ष सौ...