सराईकेला, अगस्त 9 -- सरायकेला, संवाददाता नगर भवन सरायकेला में पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वावधान में टाउन हॉल सभागार सरायकेला में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में प्रदर्शन-आधारित शासन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय शासन को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सशक्त बनाना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है, जिसे देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने हेतु विकसित किया गया है। यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल उपलब्धता, स्वच्छता एवं हरित पहल, आत्मनिर्भर बुनि...