कौशाम्बी, अगस्त 18 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिए जल्द ही प्रत्येक ग्रामसभा में दस-दस वाटर रीचार्ज पिट का निर्माण कराया जाएगा। इनमें से पांच मनरेगा के तहत तो पांच 13वें वित्तीय आयोग की धनराशि से निर्मित होंगे। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र की सभी 79 ग्राम पंचायतों में स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सिराथू ब्लॉक क्षेत्र की सभी 79 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक हैंडपम्पों, विद्यालय, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाटर रीचार्ज पिट का निर्माण कराया जाएगा। जानकारी देते हुए बीडीओ सिराथू ने बताया कि एक वाटर रीचार्ज पिट का निर्माण 20 हजार रुपये की लागत से कराया जाना है। यह साढ़े तीन मीटर चौड़ा और साढ़े पांच मीटर गहरा बनाया जाएगा। सिराथू ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ...