प्रयागराज, अगस्त 25 -- कृष्ण जन्माष्टमी पर 1964 में स्थापित विश्व हिन्दू परिषद की ओर से जन्माष्टमी से एक सप्ताह तक गांव-गांव, गली-गली स्थापना दिवस मनाया गया। प्रयागराज में भी गांवों-मोहल्लों में 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें संगठन के कार्यों की जानकारी देने के साथ ही हिंदू समाज के समक्ष उत्पन्न लव जेहाद और धर्मांतरण संकट पर चर्चा हुई। इस दौरान नक्सलवाद और आतंकवाद जैसे विषय पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव और मोहल्ले में साप्ताहिक सत्संग होंगे जो हिंदू समाज के एकत्रीकरण का केंद्र बनेंगे। आने वाले समय में हिंदू समाज कैसे समर्थ हो, कैसे धर्मांतरण रुके, लव जिहाद को समाप्त किया जाए, संगठन से अधिक से अधिक हिंदू समाज को जोड़ने के लिए गांव-गांव गली-गली कार्यक्रम होंगे। विभाग संगठन मंत्री अंशुमान की देखरेख में प्रयाग उत्तर ...