देवघर, जून 18 -- सारठ, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देशानुसार विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए मंगलवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड सभागार पंस, रोजगार सेवक व जेई ऐई के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गांव में पांच से छह योजनाओं का संचालन निरंतर होना चाहिए। ताकि मजदूरों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। इन योजनाओं में महिलाओं को 50% भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही एससी-एसटी के मजदूरों को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कही गई। वहीं स्वीकृत सभी पीएम व अबुवा आवास लाभुकों की मजदूरी के लिए हर हाल में मास्टर रोल निर्गत करने का निर्देश दिया। मानसून में विलंब को देखते हुए बिरसा आम बागवानी योजना में लाभुकों के चयन जारी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना क...