सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय ग्रामसभा मंच की बैठक रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समर्पण सुरीन ने की। मौके पर अनुप लकड़ा ने कहा कि जिला ग्रामसभा मंच की विशेष उद्देश्य जिला के प्रत्येक गांव में ग्रामसभा का गठन कराना है। साथ ही सभी ग्रामसभा को कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराना, अपने अधिकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक ग्रामसभा को लाभान्वित कराना है। बैठक में आय का आर्थिक स्रोत का व्यवस्था कराने और प्रत्येक ग्रामसभा को आत्मनिर्भर ग्रामसभा बनाने का निर्णय लिया गया। जिला एवं प्रखंड स्तरीय ग्रामसभा मंच के द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा को कानूनी अधिकारों का प्रशिक्षण देने का निर्णय दिया गया। बैठक में सचिव अमृत डांग, अनूप लकड़ा, सुबरदानी लुगुन, प्रिसिल...