सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिदो- कान्हू युवा खेल क्लब के गठन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्येक गांवों में सिदो -कान्हू युवा खेल क्लब की स्थापना की जा रही। जिसके निबंधन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सिमडेगा जिले में 451 राजस्व ग्राम में सिदो- कान्हू युवा खेल क्लब गठन करने के लिए चयन किया गया है। उन्होंने डीसी को बताया कि 180 गांव का अप्लाई किया गया है। जिसके आलोक में 37 क्लब का ई- निबंधन अप्रूव हुआ है। डीसी ने सभी चयनित गांवों में समय से क्लब गठन कर विभाग को भेजने की बात कही। वहीं जिसका गठन हो गया ह...