गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट तथा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के सहयोग से मंगलवार को बैंक क्वेस्ट 2025: द बैटल ऑफ बेकर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. पूनम टंडन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत अधिष्ठाता वाणिज्य प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने किया। मिशन शक्ति 5.0 की नोडल अधिकारी प्रो. विनीता पाठक ने सभी छात्र छात्राओं को सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में स्त्रियों की भागीदारी बढ़ी है। विज्ञान, शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के...