शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- सरकारी खरीद में तेजी लाने के लिए अधिकारी लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं। खरीद के लिए छुट्टियों के दिनों पर भी केंद्र खुलवाए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि केंद्रों पर अपनी फसल की बिक्री कर सरकार के समर्थन मूल्य का फायदा उठाएं। संभागीय खाद नियंत्रक बरेली माणिक नंदन ने गुरुवार को एक फिर बार रोजा मंडी में केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर खरीद की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एजेंसियों के केंद्रों पर सन्नाटा देखकर चौक गए। केंद्र प्रभारियों के बारे में पूछा। पता चला खरीद के लिए मंडी में गए हुए हैं। आरएफसी बरेली ने सख्त निर्देश दिए किसी भी केंद्र पर कम से कम तीन सौ कुंतल की खरीद रोज होनी चाहिए। खरीद न करने या खरीद में तेजी नहीं लाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरएफसी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानो...