मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। किसानों का डिजिटल पहचान बनाकर उन्हें सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के विभिन्न अंचलों में फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। कृषि विभाग के निदेशक ने सभी अपर समाहर्ता, राजस्व और जिला कृषि पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि चयनित किए गए दो-दो राजस्व ग्रामों के संबंधित कर्मचारी का लॉगिन आईडी बनाया जाएगा। 1058 राजस्व ग्राम का चयन इस कार्य के लिए किया गया है। इनमें से 737 में प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लॉगिन आईडी क्रिएट होते हुए फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...