अररिया, अप्रैल 11 -- पात्रता प्राप्त वंचित लाभुकों के शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश अररिया, संवाददाता जिले में प्रस्तावित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर की सफलता को लेकर परमान सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने पात्रता प्राप्त वंचित लाभुक परिवारों को सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनु जाति एवं अनु जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाना है। शिविर का आयोजन प्रत्येक अनु जाति और अनु जनजाति टोलों में किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता और उ...