रुडकी, सितम्बर 28 -- रुड़की डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित मासिक बैठक में जीएसटी कम होने पर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने जीएसटी कम होने का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आह्ववान किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानेंद्र सजवाण व संचालन मनोज अरोरा ने किया। बैठक में एसोशिएशन के सलाहकार संजीव आहूजा ने जीएसटी में हुए बदलाव के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी जीएसटी के नियमों के अनुसार कार्य करें, ताकि उपभोक्ता भी जीएसटी कम होने का लाभ उठा सके। मुख्य अतिथि नितिन शर्मा ने कहा कि आगामी दिवाली व अन्य त्योहारों के सीजन को देखते हुए व्यापारिक खाद्य वस्तुओं पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अरुण कालरा, विनोद मित्तल, शैलेष सिंघल, कमल कु...