खगडि़या, नवम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के सभी आशा कार्यकत्र्ताओं को कम से कम तीन महिलाओं को बंध्यकारण करवाने का लक्ष्य निर्धारित करें। जिससे निर्धारित समय पर बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा हो सके। यह बातें डीडीसी अभिषेक पलासिया ने परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को कही। बैठक के दौरान डीडीसी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे लोग आशा के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे। जिले के सभी आशा फेसिलेटर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत आशा के स...