पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अवधि समाप्ति के बाद वाहन से प्रचार सामग्री बरामद होने पर मरंगा थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने सोमवार रात धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मरंगा थाना के देवकी मोहनपुर गांव से वाहन को जब्त किया था। सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि राजद प्रत्याशी एवं अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...