मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, निसं। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मोतिहारी विधानसभा के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता सहित अन्य पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर आदर्श आचार संहित कोषांग-19 मोतिहारी विधानसभा के नोडल पदाधिकारी नवनीत प्रकाश के बयान पर दर्ज हुई है। कहा गया है कि शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ले में राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता 5-7 वाहनों से अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके आधार पर अगरवा मोहल्ला पहुंचने पर 5-7 वाहनों का काफीला गुजर रहा था, जो पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर गायत्री नगर मोहल्ला के पास सभी वाहनों को रोककर चुनाव प्रचार संबंधित अनुमति प्रमाण पत्र की मूल प्रति/अभिप्रमाणित प्रति की मांग की गई तो तीन वाहनों के चालक द्वारा चुनाव प्रच...