मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के तहत विधान सभा चुनाव को ले लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिये 15 सहायक व्यय प्रेक्षक व 12 लेखा दल का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देश के तहत आदर्श आचार संहिता को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से अनुपालन को ले डॉ० राजेन्द्र भवन सभागार में उक्त सहायक व्यय प्रेक्षक , लेखा दल में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों,कर्मियों व राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता व्यय प्रेक्षक ने की। बैठक में पुलिस प्रेक्षक भी उपस्थित हुए। निर्वाचन व्यय के लिये पृथक बैंक खाता अनिवार्य : प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा। इस खाते से ही सभी लेन-देन...