पूर्णिया, नवम्बर 8 -- धमदाहा, एक संवाददाता। पार्टी विशेष प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करना धमदाहा प्रखंड के दो शिक्षकों को भारी पड़ गया है। शिक्षा विभाग ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। धमदाहा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापन पूर्णिया ने ज्ञापन 3840 दिनांक 05 नवंबर 2025 के माध्यम से धमदाहा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक भूपेंद्र कुमार एवं मध्य विद्यालय सुखसेना कवैया के विशिष्ट शिक्षक आनंद माधव कश्यप को प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के मामले में दोषी करार देते हुए निलंबित किया गया। दोनों शिक्षक को क्रमश: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय श्रीनगर एवं रूपौली कार्यालय में ...