बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। विधानसभा चुनाव के दौरान एक विशष्टि शक्षिक द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के मामले में शक्षिा विभाग ने कार्रवाई की है। विशष्टि शक्षिक को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत पत्र जारी करते हुए डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने कहा कि नौतन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अभिकर्ता निखिल कुमार द्वारा साक्ष्य सहित शिकायत समर्पित किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि नौतन मनिहारी के विशष्टि शक्षिक सिकंदर राम जो वरदाहा के प्राथमिक वद्यिालय में पदस्थापित है। इनके द्वारा अलग-अलग तिथियां में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए तथाकथित एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस मामले में जिला नर्विाचन पदाधिकारी के नर्दिेश के आलोक में विशष्टि शक्षिक सिकंदर राम को तत...