मधुबनी, नवम्बर 10 -- लौकही, निज संवाददाता। आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर लौकहा विधान सभा क्षेत्र में सभी दलीय व नर्दिलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था। मतदान तिथि का काउंट डाउन शुरू है। चुनाव प्रचार का शोर भी रविवार की शाम को थम गया है। अब इलाके में मतदाता आपस में एक दूसरे से संपर्क कर प्रत्याशियों को लेकर मंत्रणा करने लगे है। प्रत्याशियों के समर्थन में कई बड़े नेताओं का चुनावी सभा भी हो चुका है। इतना हीं नहीं प्रचार के अंतिम क्षण में कई बड़े नेताओं द्वारा अपने- अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क करने का सिलसिला भी जारी रहा। बतादें कि लौकहा विधान सभा से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे है। यहां 11 नवम्बर को लौकहा विधान सभा के अ...