भागलपुर, नवम्बर 13 -- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी बूथों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुल्तानगंज प्रखंड में 65.45 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जिसमें 62.80 प्रतिशत पुरुष और 71.60 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होते ही मंगलवार की शाम से गांव-गांव में चौपालों और चाय-पान की दुकानों पर हार-जीत का जोड़-घटाव शुरू हो गया। ग्रामीण अपने-अपने प्रत्याशियों की संभावित जीत को लेकर चर्चा में मशगूल रहे। कोई पुराने उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहा था तो कोई युवा चेहरों के पक्ष में आंकड़े जोड़ रहा था। बुधवार की सुबह होते ही लोग अखबारों से चिपके नजर आए, जबकि प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता अपने पोलिंग...