गुड़गांव, फरवरी 26 -- सोहना, संवाददाता। जैसे-जैस नगर परिषद चेयरपर्सन पद उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं 50 हजार मतदाता चुनाव को लेकर अभी भी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन पद उपचुनाव में तीन दिन शेष रहे गए हैं। इस बार के उपचुनाव में मात्र दो ही महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दोनों ही महिला प्रत्याशियों के पास भाजपा व कांग्रेस पार्टी चुनाव चिन्ह पर अपना भाग्य अजमा रही है। महिला प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को लेकर जीत के इरादे से पूरी ताकत लगा रही है। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए नुक्कड़ सभाएं कर रही है। एक-एक दिन में 8 से 10 नुक्कड़ सभाएं की जा रही है। जिसमें शहरी क्षेत्र में शाम चार बजे के बाद उससे पहले नगर परिषद के 13 गांव और सोसायटियों में...