बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक, समर्थकों संग बीताया पूरा दिन कार्यालय में बैठ मतदान के हलात की लेते रहे जानकारी किसी ने एक कप चाय पर तो किसी ने समर्थकों के साथ बूथस्तरीय प्रतिनिधियों से लेते रहे हाल-चाल अभिकर्ताओं से भी बूथ की गतिविधियों की ली पूरी जानकारी अपर इंट्रो : नालंदा जिले में मतदान के दिन प्रत्याशियों का बेहद व्यस्त समय बीता। प्रत्याशियों ने मतदान के दिन कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। उन्होंने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के संग पूरा दिन बिताया। वहीं गुरुवार व शुक्रवार को कार्यालय में बैठ मतदान की स्थिति की जानकारी ली। किसी ने एक कप चाय पर तो किसी ने समर्थकों के साथ बूथस्तरीय प्रतिनिधियों से दिनभर हाल चाल लिया। वहीं अभिकर्ताओं से भी बूथ की गतिविधियों की पूरी जानकारी ली। मतदान होने के बाद प्रत्याशी पूर...