चम्पावत, जुलाई 12 -- चम्पावत। पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को व्यय प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 14 जुलाई से जिले के चारों ब्लॉक मुख्यालय में प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मनीष कुमार ने बताया कि चम्पावत ब्लॉक के प्रत्याशियों का प्रशिक्षण 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगा। सहायक अधिकारी नंदन सिंह भाकुनी और मास्टर ट्रेनर सहायक लेखाकार मुकेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। पाटी ब्लॉक के प्रत्याशियों का प्रशिक्षण 15 को पूर्वाह्न 11 बजे ब्लॉक कार्यालय पाटी में होगा। मास्टर ट्रेनर गणेश दत्त चौथिया प्रशिक्षण देंगे। बाराकोट ब्लॉक के प्रत्याशियों का प्रशिक्षण भी 15 जुलाई को 11 बजे से ब्लॉक कार्यालय में होगा। मुकेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। लोहाघाट ब्लॉक के प्रत्याशियों को 17 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्...