भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। प्रत्याशियों का मतदाताओं से जनसंपर्क भी रंग लाता दिख रहा है। मोहल्ले से लेकर गांव की गलियों में उम्मीदवारों के भोंपू से जिंदाबाद की नारेबाजी गूंजने लगी है। शाम में कार्यकर्ताओं के साथ दिनभर के प्रचार का आकलन और संभावित जीत हार का विश्लेषण किया जाता है। चुनाव से लेकर मतगणना तक होने वाले खर्च, कार्यकर्ताओं की तैनाती और अन्य मैनेजमेंट के लिए प्रत्याशियों ने रिश्तेदारों पर ही विश्वास किया है। यही वजह है कि 99 फीसदी प्रत्याशियों के रिश्तेदारों के पास चुनावी प्रबंधन की कमान है। कहलगांव में किसी प्रत्याशी की पत्नी तो किसी के पिता चुनावी प्रबंधन का काम देख रहे हैं। जहां महिला प्रत्याशी खड़ी हैं वहां व्यय पंजी का संधारण और ऑब्जर्वरों के सामने चेक कराने का...