भभुआ, अक्टूबर 12 -- बोले मतदाता, जब हम चुप्पी साधेंगे तब नेताओं का जाड़े में छुटेगा पसीना बसपा ने घोषित किया है प्रत्याशी, एनडीए, महागठबंधन, सुराज ने नहीं किया मतदाताओं की संख्या पुरुष 173953 महिला 154094 थर्ड जेंडर 01 सर्विस वोटर 434 कुल 328482 (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं किए जाने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वह उस व्यक्ति का नाम सुनना चाहते हैं, जो इस क्षेत्र से चुनाव लड़नेवाले हैं। लेकिन, आपस में समन्वय नहीं बन पाने के कारण सीट या नाम की घोषणा महागठबंधन या एनडीए ने अब तक नहीं किया है। शायद जन सुराज उनकी सूची का इंतजार कर रहा हो। हालांकि बसपा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में धीरज कुमार सिंह उर्फ भानजी के नाम की घोषणा कर दी...