मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी में अब विधानसभा चुनाव के एक महीने शेष रह गये हैं। 11 अक्टूबर को चुनाव की तिथि निर्धारित है। इस चुनावी महासमर में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है। अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने से इन तमाम परिस्थितियों पर सोशल मीडिया पर हो रहे कयासबाजी से क्षेत्र की जनता भी भ्रमित हो रही है। जनसुराज ने बेनीपट्टी विधानसभा के लिए अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट दिया है। एनडीए व महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग के लिए ही रार है। लोग अपनी टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से अन्य दलों में जुड़कर राजनीतिक भविष्य तलाशना शुरू कर दिया है। जनसुराज भी मौजूदा स्थिति को देखते अन्य सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर रहा है। वहां भी एनडीए व महागठ...