मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर : भगवानपुर स्थित राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के जिला कार्यालय में सोमवार को आपात बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों से दो-तीन व्यक्तियों ने अपना बायोडाटा जमा किया और कुछ मंगलवार को जमा करेंगे। प्रत्येक विधानसभा से जातीय गुणा-गणित देखते हुए उनके नाम प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में बोचहा के पूर्व प्रत्याशी प्रो. अवधेश पासवान, जिला महासचिव अजय कुमार सिंह, दलित सेवा के जिलाध्यक्ष बालेश्वर पासवान, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, डा. आसिफ, किरण सिंह, जालंधर राम, राजेश पासवान, अनमोल सिंह, दिनेश सिंह, चंदन पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...