आरा, दिसम्बर 1 -- आरा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का हिसाब देने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पांच दिसंबर को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रत्याशियों को इसका हिसाब 30 दिनों के भीतर देना है। वहीं अभ्यर्थियों के व्यय लेखा के संबंध में असहमति अथवा अनियमितता से संबंधित सुनवाई जिला अनुवीक्षण समिति की ओर से नौ दिसंबर को दोपहर में कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने अधिकृत एजेंट के माध्यम से भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा- पंजी एवं सभी साक्ष्यों, अभिश्रवों तथा बैंक पासबुक विवरण के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...