अमरोहा, सितम्बर 12 -- हसनपुर। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन हसनपुर के वर्ष 2025-26 के चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता एडवोकेट ने बताया की जांच पश्चात सभी नामांकन वैध पाए गए हैं। जांच के समय सहायक चुनाव अधिकारी भूदेव सिंह राणा एडवोकेट उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नंदराम सिंह, सुनील कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार शर्मा, सतेंद्र पाल सिंह, महासचिव पद अंशु त्यागी, सुमन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष पद के लिए कुलभूषण सक्सेना, मोहम्मद जावेद व सतवीर सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार ने नामांकन किया है। इसके अलावा उप सचिव (प्रशासन) पद के लिए नाजिर खान ने नामांकन किया। एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने प...