गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ताल जहदा में 343 करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी-एसएसएफ) की द्वितीय वाहिनी 50.136 हेक्टेयर भूमि पर मुख्यालय निर्माणाधीन है। मगर यहां आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने में भू-उपयोग बाधा बना तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भू-उपयोग बदलने की प्रत्याशा में मानचित्र स्वीकृत कर दिया। अब 13.621 हेक्टेयर भूमि का भू उपयोग कृषि से कार्यालय और 4.755 हेक्टेयर का भूमि का उपयोग कृषि से आवासीय करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की गई है। भू-उपयोग बदलने के बाद ही गोरखपुर महायोजना 2031 पुनरीक्षित में बदलाव किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यूपी एसएसएफ की द्वितीय वाहिनी को निर्माण के लिए ताल जहदा में 50.136 जमीन उपलब्ध कराई है। प्रथम किस्त मिल भी चुकी है। कार...