नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हर राज्य में प्रत्यर्पण के मामलों की प्रभावी तैयारी के लिए एक एक्सपर्ट स्पेशल सेल का गठन इस साल के अंत तक या अगले साल के आरम्भ में हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह की मंशा के अनुरूप सभी राज्यों से इस संबंध में समयबद्ध तरीके से काम करने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार हर राज्य की पुलिस में यह स्पेशल सेल प्रत्यर्पण के लिए जरूरी अनुरोध सहित संबंधित अपराधी के बारे में स्थानीय स्तर पर पूरी जानकारी सीबीआई को उपलब्ध कराएगा। हर राज्य से प्राप्त अनुरोध को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर कवायद हो रही है। गौरतलब है विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर एक सम्मेलन के दौरान गृहमंत्री शाह ने एक्सपर्ट स्पेशल सेल बनाने का सुझाव दिया था। एक अधिकारी ने कहा हमने राज्यों से तेज गति से काम के लिए संपर्क...