पटना, अगस्त 4 -- चुनाव के पहले बिहार प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। बिहार के विकास आयुक्त एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितंबर 2025 से राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव एवं 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में 1 सितंबर 2025 के प्रभाव से विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को स्थानांतरित कर बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है...