नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता चालू वित्त वर्ष में अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 7 प्रतिशत बढ़कर 12.92 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 10 नवंबर के बीच रिफंड जारी करने की दर में 17.72 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद कुल रिफंड करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जारी किया गया है। जारी आंकड़ों के हिसाब से इस अवधि में कॉरपोरेट कर संग्रह 5.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान करीब 5.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं, गैर-कॉरपोरेट कर संग्रह लगभग 7.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो बीते वर्ष की समान अवधि में करीब 6.62 लाख करोड़ रुपये था। इस अवधि में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) संग्रह 35,681 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्तीय वर्ष ...